समाज के उन्नति के लिए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के लोगो ने उठाई आवाज, बिजली बिल माफी तथा बिजली पास बुक की बहाली करने की मांग


मऊ-उत्तर प्रदेश के बुनकरों की आवाज़ उठाने में आगे आये समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा सचिव और मदर टेरेसा फाउंडेशन मऊ विधानसभा के महासचिव नेहाल अहमद , और समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिला महासचिव अरविंद चौहान ,समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जुबैर अंसारी अख़लाक़ अहमद आदि ने बुनकरों की परेशानी तथा उनके बिजली बिल माफी तथा सरकार द्वारा बिजली पासबुक को खत्म कर देने पर अख़लाक़ अहमद , और समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के विधानसभा सचिव नेहाल अहमद आदि लोगो ने चिंता व्यक्त की और सरकार से मांग की है कि सरकर बिजली पासबुक की बहाली रखे ।
और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि उत्तर प्रदेश जनपद मऊ और अन्य जनपदों के बुनकरों को ठोस स्किम बना कर दे जिससे बुनकर समाज खुशहाली का जीवन व्यतीत कर सके । इस महामारी में बुनकर समाज पूरी तरह से टूट गया है हमें सरकार का ध्यान बुनकरों की तरफ आकर्षित करना चाहिए जो नारी के तन ढकने का काम करता है 

समाजवादी पिछड़ा वर्ग के लोग उत्तर प्रदेश सरकार मा0 श्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हैं कि वे बुनकर समाज के बिजली पासबुक पर जो पहले की भांति 72 रुपये फ्लैट रेट जारी रखने की मांग करते हैं