महिलाओं के लिये शक्ति मोबाइल और वैन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

Gazipur News,Shakti Mobile Van



रिपोर्टर--अभिषेक सिंह
एंकर- पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आज शक्ति मोबाइल और वैन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत शक्ति मोबाइल वैन में एक महिला मुख्य आरक्षी तथा 4 महिला आरक्षी दिन शिफ्ट में तथा इसी प्रकार रात्रि शिफ्ट में उपलब्ध रहेंगे। यह वैन दो शिफ्ट  में चलाई जाएगी प्रथम शिफ्ट सुबह 8:00 से 3:00 तथा द्वितीय शिफ्ट शाम 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चलेगी। 

महिलाओं की मौजूदगी व आवागमन  वाले स्थानों जैसे स्कूल,  कॉलेज, कोचिंग सेंटर वह बाजार जहां पर अवांछनीय तत्व महिलाओं से अभद्रता इत्यादि कर सकते हैं ऐसे स्थानों पर शक्ति मोबाइल गाजीपुर शहर में  तैनात रहेंगी। कोई भी महिला किसी विषम परिस्थिति में शक्ति मोबाइल की सहायता प्राप्त कर सकती है। शक्ति मोबाइल से संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नंबर 7839864007  पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकेगी तथा उक्त मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शक्ति मोबाइल की सहायता थाना कोतवाली, कंट्रोल रूम या उच्च अधिकारियों के यहां सूचना देकर भी प्राप्त की जा सकेगी। शक्ति मोबाइल महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में प्रचलित पीआरवी वाहन की व्यवस्थाओं के अतिरिक्त गाजीपुर शहर में प्रदान की गई है।

बाईट-डाक्टर ओमप्रकाश सिंह- पुलिस अधीक्षक,गाजीपुर।