जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वार्षिक परीक्षाओं का किया निरीक्षण, बच्चों को बांटे उपहार


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वार्षिक परीक्षाओं का किया निरीक्षण

प्रा.वि. कइयाँ में बच्चों को बाँटे उपहार
 बच्चों के चेहरे खिले,आगामी होली की खुशियां हुई दोगुनी।         

 मऊ--बुधवार को प्रारंभ हुई परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गहन निरीक्षण किया।इसी क्रम में बी.एस.ए. शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय कइयाँ पहुँच कर विद्यालय पर चल रही वार्षिक परीक्षा एवं शैक्षिक गतिविधियों का विधिवत निरीक्षण किया।विद्यालय की शानदार व्यवस्था देख कर प्रसन्न बीएसए ने विद्यालय के शिक्षक अंजनी कुमार सिंह से कहा कि पुलिस लाइन, लखनऊ व जिले के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली  छात्राओं से मिलवाइए, मैं उनके लिए कुछ उपहार लाया हूँ। तत्पश्चात उन्होने जनपद तथा प्रदेश स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली पच्चीस छात्राओं अंजलि, सोनम, काजल, अनुष्का, यासमीन, लक्ष्मी, नंदिनी, संध्या, सपना, प्रिया, प्रियांशी, सौम्या, दिव्या, निहारिका, अंकित, अंशु, खुशी, आदि को उनके मेडल व प्रमाण पत्र के साथ-साथ जूता, मोजा, बेल्ट,स्कूल, बैग, स्टेशनरी भेंट कर उनका प्रोत्साहन किया।पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे।उनके इस कदम नें जैसे बच्चों की आगामी होली की खुशियों को दोगुना कर दिया। बीएसए ने विद्यालय के शिक्षकों,छात्रों और छात्राओं से संवाद किया तथा उन्हें भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप अपने को ढालने व परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों को आगामी शैक्षिक सत्र में नामांकन व विद्यालय की गुणवत्ता बढ़ाने पर कार्य करने का निर्देश दिया।