जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर तहसील सभागार में जनपद के व्यापारियों संग जिले के शासकीय उच्चाधिकारियों की एक कोरोना से सम्बन्धित जागरूकता बैठक सम्पन्न हुयी । बैठक में सीटी मजिस्ट्रेट एवं सी0ओ0 सी0टी0 मऊ सहित उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। साथियों हमें कोविड-19 के खतरों से सतर्क रहते हुए व्यापार करना है। इसी क्रम में मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग निरन्तर करते रहना है। हम और आप मिलकर निश्चित रूप से कोरोना को हरायेगे। ऐसा व्यापारी साथियों ने संकल्प लिया। सभी व्यापारी सरकार द्वारा उपलब्ध कोरोना वैक्सिन को जरूर लगवायें ऐसा निवेदन किया गया। जागरूकता बैठक में मुख्य रूप से बृजभूषण गुप्ता जी, अजहर फैजी, मनीष सर्राफ आनन्द गुप्ता, संजय गुप्ता एडवोकेट, अखिलेश मद्धेशिया, विजय बरनवाल (राजू), आनन्द गुप्ता, महातम यादव, सुबाष कन्नौजिया, विरेन्द्र गुप्ता कोपागंज, मुन्ना गुप्ता, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

